10th Class Objective Questions in Hindi Pdf-भूगोल

नमस्कार साथियों, आज का यह पोस्ट उनके लिए है जो 10th क्लास में पढ़ते है और वह अच्छे नोट्स के खोज में गूगल पर 10th Class Objective Questions in Hindi Pdf लिखकर सर्च करते है तो उनके सामने मेट्रिक परीक्षा में बार -बार पूछे जाने वाले प्रश्न नही मिलते है.इस समस्या का समाधान मै लेकर आया हूँ जिसमे आपके लिए 99.99 % परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न लेकर आया हूँ,तो दोस्तों आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और अपने मैट्रिक परीक्षा 2023 में टॉप करे .

10th Class Objective Questions in Hindi
10th Class Objective Questions in Hindi

 

10th Class Geography(भूगोल ) Objective Questions in Hindi Pdf Download

 

इकाई – 1 भारत : संसाधन एवं उपयोग
इकाई – 2 कृषि
इकाई – 3 निर्माण
इकाई – 4 परिवहन, संचार एवं व्यापार
इकाई – 5 बिहार : कृषि एवं वन संसाधन
इकाई – 6 मानचित्र अध्ययन

खंड – (ख)

इकाई – 1 प्राकृतिक आपदा : एक परिचय
इकाई – 2 प्राकृतिक आपदा एवं प्रबन्धन बाढ़ और सुखाड़
इकाई – 3 प्राकृतिक आपदा एवं प्रबन्धन भूकंप एवं सुनामी
इकाई – 4 जीवन रक्षक आकस्मिक प्रबंधन
इकाई – 5 आपदा काल में वैकल्पिक संचार व्यवस्था
इकाई – 6 आपदा और सह – अस्तित्व

10th Class Objective Questions in Hindi Pdf

इकाई – 1 भारत : संसाधन एवं उपयोग

Q.”संसाधन होते नहीं; बनते है|” यह कथन किसका है ?
उतर – भूगोलविद जिम्मरमैन
Q. वे सभी वस्तुए जो मानव जीवन में प्रयोग में लाई जाती है क्या कहलाती है ?
उतर – संसाधन
Q. किसी भी देश का आर्थिक -समाजिक मेरुदंड क्या होता है ?
उतर – संसाधन
Q. उत्पति के आधार पर संसाधन क्या होते है ?
उतर – जैव और अजैव
Q. उपयोगिता के आधार पर संसाधन क्या होते है?
उतर – नवीकरनिय और अनवीकरणीय
Q. मनुष्य,वनस्पति,मत्स्य,पशुधन एवं अन्य प्राणी समुदाय कौन से संसाधन है?
उतर – जैव संसाधन
Q. चट्टान,धातु एवं खनिज आदि कौन -से संसाधन है?
उतर – अजैव
Q. सौर उर्जा, पवन उर्जा,जल, विधुत,वन एवं वन्य प्राणी किस प्रकार के संसाधन है ?
उतर – नवीकरणीय संसाधन
Q. जीवाश्म इंधन किस प्रकार का संसाधन है?
उतर – अनवीकरणीय
Q. तलाब, कूआं और बगीचा एवं भूखंड किस प्रकार का संसाधन है?
उतर – व्यक्तिगत संसाधन
Q. किसी देश की तट रेखा से कितने किलोमीटर का क्षेत्र अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र कहलाता है ?
उतर – 200 km
Q. राष्ट्रिय संसाधन समुन्द्र में कहाँ तक रहता है ?
उतर – देश के तट से 200 km तक
Q. विकास के आधार पर संसाधन कितने प्रकार के होते है ?
उतर – चार
Q. नर्मदा बचाओ आन्दोलन के नेता कौन थे ?
उतर – मेधा पाटेकर
Q. चिपको आन्दोलन के नेता कौन थे ?
उतर – सुन्दरलाल बहुगुणा
Q. “स्माल इज ब्यूटीफुल” पुस्तक के लेखक कौन है ?
उतर – शुमशेर (1974 ई. में)
Q. पर्यावरण संरक्षण के लिए पहलीबार विश्व शिखर सम्मेलन कब हुआ था ?
उतर – 1972 ई. में स्वीडेन के स्टाकहोम में
Q. पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
उतर – 5 जून को
Q. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन कब हुआ था ?
उतर – 1992 ई में ब्राजील के रियो -डी -जेनेरो में
Q. द्वितीय पृथ्वी सम्मेलन कब हुआ था?
उतर – 1997 ई. में न्यूयार्क में
Q. एजेंडा-21 का सम्बन्ध किससे है ?
उतर – पर्यावरण संरक्षण से
Q. द्वितीय पृथ्वी सम्मेलन का अन्य नाम क्या है ?
उतर – प्लस – 5
Q. क्योटो सम्मेलन कब हुआ था ?
उतर – 1997 में जपान के क्योटो शहर में पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए
Q. कोयला किस प्रकार का संसाधन है ?
उतर – अनवीकरणीय
Q. सौर उर्जा किस प्रकार का संसाधन है ?
उतर – पुनः पुर्तियोग्य
Q. डाकुओं की अर्थव्यवस्था का सम्बन्ध है –
उतर – संसाधनो के अनियोजित दोहन से

Q.तट रेखा से कितने किलोमीटर क्षेत्र सीमा अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र कहलाते है ?
उतर – 200 N.M.
Q. समुंदरी क्षेत्र में राजनैतिक सीमा के कितनी किलोमीटर क्षेत्र तक रास्ट्रीय सम्पदा निहित है –
उतर – 19.2 किलोमीटर

Gk Question Answer in Hindi (Free Pdf Download)

 

इकाई – 2 कृषि

 

Q. भारत के कुल भूमि क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग पर मैदान का विस्तार है ?
उतर – 43%
Q. भारत के कुल भूमि क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग पर पठार का विस्तार है ?
उतर – 27%
Q. असंगठित पदार्थो से निर्मित पृथ्वी की सबसे उपरी पतली परत क्या कहलाती है ?
उतर – मृदा
Q. सबसे महत्वपूर्ण नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन क्या है?
उतर – मिट्टी या मृदा
Q. भारत में कितने प्रकार की मृदा पायी जाती है ?
उतर – 6
Q. भारत में सबसे अधिक कौन सी मृदा पायी जाती है ?
उतर – जलोढ़ मृदा
Q. नवीन जलोढ़ मृदा को क्या कहते है ?
उतर – खादर
Q. पुरानी जलोढ़ मृदा को क्या कहते है ?
उतर – बांगर
Q. किस प्रकार की जलोढ़ मिट्टी में कंकड़ एवं बजरी की मात्रा अधिक होती है ?
उतर – पुराने जलोढ़ में
Q. बालू और मृतिका किस जलोढ़ मिट्टी में पायी जाती है ?
उतर – नवीन जलोढ़ मिट्टी (खादर) में
Q.जलोढ़ मिट्टी में कौन -कौन रसायनिक पदार्थ मिलते है ?
उतर – पोटाश,फास्फोरस,चुना
Q.जलोढ़ मिट्टी में कौन -कौन रसायनिक पदार्थ की कमी रहती है ?
उतर – नाइट्रोजन और जैव पदार्थ
Q. किस भारतीय मिट्टी पर गहन कृषि कार्य किया जाता है ?
उतर – जलोढ़ मृदा
Q. जलोढ़ मिट्टी किस फसल के लिए प्रसिद्ध है ?
उतर – गन्ना,चावल,गेहूं,मक्का,दलहन
Q. उतर बिहार में बालू प्रधान जलोढ़ मिट्टी को क्या कहते है ?
उतर – दियरा (मक्का के लिए प्रसिद्ध )
Q. काली मिट्टी की स्थानीय नाम क्या है ?
उतर – रेगुर मृदा
Q. किस मिट्टी को काली कपासी मिट्टी कहा जाता है ?
उतर – काली मिट्टी को
Q. भारत के कितने हेक्टेयर भूमि पर काली मिट्टी फैली है ?
उतर – 6.4
Q. काली मिट्टी का रंग काला क्यों है ?
उतर – एल्युमिनियम और लौह यौगिक के कारण
Q. काली मिट्टी बनी होती है –
उतर – ज्वालामुखी के बेसाल्ट लावा के टूटने से
Q. किस भारतीय मिट्टी में नमी धारण करने की क्षमता अधिक होती है ?
उतर – काली मिट्टी
Q. काली मिट्टी में किस रसायनिक पदार्थ की मात्रा की कमी रहती है ?
उतर – फास्फोरस
Q. लाल एवं पिली मिट्टी का निर्माण किस चट्टान से हुआ है ?
उतर – आगनेय चट्टान (निस ,ग्रेनाईट ) से
Q. लाल मिट्टी रंग लाल क्यों होता है ?
उतर – लोहे के अंश के कारण
Q. लाल मिट्टी में जल मिलने से रंग कैसा हो जाता है ?
उतर – पिला
Q. भारत के कुल कृषि भूमि के कितने हेक्टेयर भाग पर लाल एवं पीली मिट्टी पायी जाती है ?
उतर – 7.2 हेक्टेयर
Q. लैटेराईट शब्द की उत्पति किस भाषा से हुआ है ?
उतर – ग्रीक भाषा ले लेटर (LATER)शब्द से
Q. लैटेराईट शब्द का अर्थ क्या होता है ?
उतर – ईट
Q. लैटेराईट मृदा किसका परिणाम है ?
उतर – निक्षालन का
Q. कौन -सी भारतीय मिट्टी कठोर होती है ?
उतर – लैटेराईट मिट्टी
Q. लैटेराईट मृदा का रंग कैसा होता है ?
उतर – लाल
Q. किस मिट्टी में ह्यूमस की मात्रा नगण्य होती है ?
उतर – लैटेराईट मिट्टी
Q. मरुस्थलीय मृदा भारत में सबसे अधिक कहाँ पायी जाती है ?
उतर – राजस्थान में
Q. मरुस्थलीय मृदा का रंग कैसा होता है ?
उतर – लाल या हल्का भूरा
Q. पर्वतीय मृदा में किस प्रकार के वन पाए जाते है ?
उतर – पर्वतीय वर्षा वन
Q. किसी भी देश में पर्यावरण संतुलित रखने के लिए कितने प्रतिशत भूभाग पर वन होने चाहिए ?
उतर – 33 %
Q.भारत में राष्ट्रिय वन निति कब बनाई गयी ?
उतर – 1952 में
Q. वर्तमान में भारत के कितने प्रतितशत भूभाग पर वन है ?
उतर – 19.4
Q. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक जल्क्रान्त्तता है ?
उतर – पंजाब में
Q. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है
उतर – अधिक सिंचाई
Q. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है ?
उतर – उतराखंड
Q. मेढ़क के प्रजनन को नष्ट करने वाला रसायन कौन है ?
उतर – एन्द्रिन
Q.काली मृदा का दूसरा नाम क्या है ?
उतर – रेगुर मृदा

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Rishabh Pant का धमाल