Current Affairs 2022 In Hindi pdf Free Download

हेलों दोस्तों , यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते है या करना चाहते है तो आपको  Current Affairs 2022 In Hindi pdf ,टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी पीडीएफ 2022 के महत्वपूर्ण सवालों का जवाब पता होना चाहिए. क्योंकि आज किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे – IBPS,  SSC,  UPSC, PCS, ARMY, NAVY, DAROGA,BSF,RAILWAY GROUP D,PET,TEC, CTET Exams आदि में  कर्रेंट अफेयर्स के सवाल पूछे जाते है.अतः आप इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से Competitive Exam को पास कर सकते है. तो चलिए पढ़ते है.

 

Current Affairs 2022 In Hindi pdf
Current Affairs 2022 In Hindi pdf

 

Top 10 Current Affairs 2022 In Hindi pdf

Q.1 “बाबू मनी” नामक पूर्व भारतीय खिलाड़ी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
उतर – फ़ुटबाल

व्याख्या

  • बाबू मनी का सम्बन्ध फ़ुटबाल से है.
  • इनका मृत्यु 59 वर्ष के आयु में हुआ था
  • इन्होने वर्ष 1984 में कोलकता में नेहरु कप में अपना इन्टरनेशनल डेब्यू किया था
  • बाबू मनी ने भारत के लिए 55 इन्टरनेशनल मैच खेले  थे
  • इन्होने 1985 और 1987 में होने वाले एसएएफ गेम्स में दो बार स्वर्ण पदक जीते  थे

Q. हाल ही में, एशियन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जितने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ?
उतर – मनिका बत्रा

व्याख्या
  • मनिका बत्रा का जन्म 15 जून 1995 को दिल्ली में हुआ था
  • यह एक भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी है
  • मनिका बत्रा ने 2011 में होने वाली चिली ओपन में अंडर-21 श्रेणी का रजत पदक अपने नाम किया
  • राष्ट्रमंडल खेल 2018 (गोल्ड कोस्ट में आयोजित ) महिला टीम और महिला एकल में स्वर्ण पदक विजेता
  • राष्ट्रमंडल खेल 2018 (गोल्ड कोस्ट में आयोजित ) महिला युगल में रजत और मिश्रित युगल में कांस्य पदक विजेता

Q. प्रत्येक साल, विश्व बाल दिवस कब मनाया जाता है ?
उतर – 20 नवम्बर को

व्याख्या
  • पहलीबार विश्व बाल दिवस की शुरुआत 1954 में क्या गया था.
  • यह दिवस पहले अक्टूबर महिना में मनाया जाता था
  • संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने 1959 में 20 नवम्बर को विश्व बाल दिवस के रूप में घोषित कर दिया

Q. हाल ही में,पश्चिम बंगाल के नये राज्यपाल कौन बने है ?
उतर – सीवी आनन्द बोस

व्याख्या
  • सीवी आनन्द बोस केरल कैडर के 1971 बैच के IAS अधिकारी रहे है.जो वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल है.
  • इनके पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ थे जिन्हें NDA के द्वारा हाल ही में भारत के नये उपराष्ट्रपति बनाये  गये  है.

Q. हाल ही में, भारतीय सेना की पहली महिला स्काई ड्राईवर कौन बनी है ?
उतर – लांस नायक मंजू

व्याख्या
  • लांस नायक मंजू ने असम के मिसारी के पास ड्रापजोन में दस हजार फिट की ऊंचाई से उछाल लगाई थी
  • यह इंडियन आर्मी की पहली महिला स्काई ड्राईवर बनी है.

Q. हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के सदस्य चुने जाने वाले प्रथम भारतीय कौन है ?
उतर – शरत अन्चता कमल

व्याख्या
  • ITTF के एथलीट आयोग के सदस्य बनने वाले पहले भारतीय शरत अन्चता कमल है .
  • अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF) की स्थापना 1926 में विलियम हेनरी द्वारा क्या गया था.
  • पहला विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप दिसम्बर 1926 में लंदन में हुआ था.

 

Download Free Current Affairs 2022 In Hindi pdf

 

Q. प्रसार भारती के नये CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
उतर – गौरव दिवेदी

व्याख्या

प्रसार भारती का गठन 23 नवम्बर 1997 को हुआ था
इस संगठन का मुख्यालय नई दिल्ली है
प्रसार भारती में मुख्य रूप से दूरदर्शन और आकाशवाणी है.

Q. हाल ही में, G-20 का 2023 के लिए अध्यक्ष किस देश को बनाया गया है ?
उतर – भारत को

व्याख्या
  • G20 की स्थापना 1999 में किया गया था.
  • सदस्य देश – अमेरिका, तुर्की, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, सउदी अरब,रूस, मैक्सिको,कोरिया गणराज्य,इटली, जपान,भारत,
  • इंडोनेशिया, जर्मनी,चीन, फ़्रांस, कनाडा,ब्राजील,आस्ट्रेलिया,अर्जेंटीना और यूरोपियन यूनियन शामिल है.
  • भारत के G20 प्रेसिडेंसी का थीम “एक पृथ्वी,एक परिवार,एक भविष्य” है
  • भारत 30 दिसम्बर 2023 तक G20 का अध्यक्ष रहेगा.
  • भारत एक साल के लिए G20 का अध्यक्ष बना है.
  • भारत का G20 का अध्यक्ष बनने के यादगार में भारत के 100 स्मारकों को सात दिन ( 1 दिसम्बर से 7 दिसम्बर ) तक रोशन किया जायेगा.

Q.हाल ही में,यूपी की पहली महिला पुलिस आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?
उतर – लक्ष्मी सिंह

व्याख्या
  • यह यूपी सरकार में एक IPS अधिकारी थी
  • यह नोएडा पुलिस की नई प्रमुख बनी है.
  • इनकी नियुक्ति गौतम बुद्ध नगर में आलोक सिंह के स्थान पर हुई है

Q. हाल ही में,टाटा की स्वामित्व वाली एयर इंडिया में किस एयरलाइन्स का विलय करने का निश्चय किया गया है ?
उतर – विस्तारा

व्याख्या
  • विस्तारा सिंगापुर की एक एयरलाइन्स है.
  • विस्तारा और एयर इंडिया का विलय मार्च 2024 तक करने का लक्ष्य रखा गया है.
  • सिंगापुर एयरलाइन्स 250 मिलियन डालर का निवेश करेगी
  • इनके विलय के फलस्वरूप एयर इंडिया में 2,000 रूपये का असेट और बढ़ जाएगा.

 

 

इन्हें भी पढ़े –

Gk Question Answer In Hindi – General Knowledge

Top Gk Question Answer In Hindi 2022 

Most Important Gk Questions And Answers In Hindi 2023

 

Leave a Comment