Top 100 Fruits Name in Hindi and English with Picture & PDF

फल का नाम लेते ही हमारे मन कई तरह के फल के नाम आते है किन्तु उनमे से कुछ ही फलों के नाम हम जानते है,लेकिन इस पृथ्वी पर बहुत सारे फल है जिनमे से कुछ टॉप फलों के नाम और उनके फायदे जानेगे, कुछ लोग कहते है की फल खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए उतना ही जरूरी है जितना की फलों के नाम को हिंदी (Fruits Name in Hindi)और इंग्लिश में जानना, आज के इस ब्लॉग पोस्ट (Fruits Name in Hindi and English) में फल क्या है,फल कितने प्रकार के होते है,फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में पिक्चर के साथ और फल खाने के फायदे और नुक्सान के बारे में जानेगे. इन सभी जानकारियों को आगे बताया गया है इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े.

Fruit Name In Hindi

Top 100 Fruits Name in Hindi and English with Picture & PDF

सभी लोगों के लिए उनका स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन होता है जिसको अच्छा रखने के लिए संतुलित भोजन को ग्रहण करते है किन्तु कुछ आवश्यक कई चीजें केवल फल से ही मिलती है जैसे – विटामिन, आयरन, कैल्शियम और प्रोटीन्स आदि.

फलों की सख्या बहुत है जिनमे से कुछ ही फल हमारे खाने लायक होते है जिनमे से हम अधिकतम दस फलों के नाम को हिंदी (10 fruits name in hindi) में जानते है. जैसे – आम, सेव, संतरा, केला, नाशपाती, अनार , जामुन, बेर, पपीता आदि परन्तु आज सौ से अधिक फलों के नाम को हिंदी और अंग्रेजी में जानेंगे 

फल की परिभाषा ( Definition of Fruit)

अंडाशय के परिवर्तित रूप को फल कहते है. अंडाशय पादप का मादा वाला भाग होता है जो पुष्प लगने के बाद फल में बदलता है. पौधों में फल तभी लगता है जब इनके पुष्पीय भाग के माध्यम से परागकण और अंडाशय आपस में मिलते है परन्तु ऐसे पादप जिनमे पुष्प लगते है उनमे मादा जनन अंग जैसे – वर्तिकाग्र, वर्तिका, अंडाशय, बीजांड और अंड होते है जिन्हें जायांग कहते है जबकि पुष्प में नर जनन अंग जैसे – परागकोष, पुतन्तु और परागकण होते है जिन्हें पुमंग कहते है.अतः पुष्पीय पादप में लैंगिक जनन के फलस्वरूप अंडाशय फल में बदल जाता है क्योकि इनमे निषेचन की क्रिया होती है इसलिए इ=ऐसे फलों को निषेचित फल कहते है जिसके अंदर के बिज विकसित होते है. फल कितने प्रकार के होते है ? इसके बारे में निचे बताया गया है –

फलों के प्रकार ( Types of Fruits Name in Hindi )

फल केवल पुष्पीय पादप में लगते है जिनके निर्माण में केवल अंडाशय या अंडाशय और पुष्पीय भाग जैसे – बाह्यदल या दलपुंज या पुष्पासन लगे होते है. अंडाशय कई भिती विकसित होकर फलभिती बनाती है जिसके कारण फलों को मुख्यतः तिन प्रकारों बाँटा गया है जिनके नाम निचे दिए गये है –

  1. साधारण फल / सरल फल (Simple Fruits)
  2. असत्य फल या आभासी फल /कूट फल  (False Fruit)
  3. बहुखण्डित फल / पुंज फल(Multitoned Fruit)

#1. साधारण फल / सरल फल (Simple Fruits)

ऐसे फल जिनके निर्माण में केवल अंडाशय लगा हो तो,उसे साधारण फल या सत्य फल कहते है. जैसे – आम,केला, बादाम,मूंगफली, सिंघाड़ा,काजू , जामुन,नारियल आदि

इस फल के निर्माण में केवल एक फुल लगा होता है जिनमे बाह्यदल,दलपुंज और पुष्पासन नहीं लगे होते है. सत्य फल शुष्क और मांसल होते है जिनमे कुछ ऐसे फल जिनके फ्लभिती तिन भागों में विभाजित नहीं होती है उसे शुष्क फल कहते है जैसे – चना,मटर,सेम,सरसों,मुली,भिन्डी, कपास आदि के फल विकसित होने के बाद दो या दो से अधिक किनारों में फट जाते है.

जबकि ऐसे सत्य फल जिसका फलभिती तिन भागों जैसे – बाह्य फलभिती, मध्य फलभिती, अन्तः फलभिती आदि में बंटा होता है तो उसे मांसल फल कहते है. जैसे – आम, जामुन, केला,टमाटर,अमरुद,अंगूर,निम्बू , संतरा,अनार,बेल,खजूर,बैंगन, नाशपाती आदि

साधारण फल के उदाहरण:-  आम, जामुन, केला,टमाटर,अमरुद,अंगूर,निम्बू , संतरा,अनार,बेल,खजूर,बैंगन, नाशपाती,चना,मटर,सेम,सरसों,मुली,भिन्डी, कपास,बादाम,मूंगफली, सिंघाड़ा आदि 

#2. असत्य फल या आभासी फल /कूट फल  (False Fruit)

ऐसे फल जिसका निर्माण पुष्पक्रम से होता है तो उसे असत्य फल या कूट फल या आभासी फल कहते है. यह फल बाह्यदलपुंज(कैलिक्स), दलपुंज(कोरोला) और पुष्पासन(थैल्म्स) के मिलने से बनता है जैसे – सेब,कटहल,शहतूत,अन्नानस,अंजीर आदि

असत्य फल के उदाहरण:- सेब,कटहल,शहतूत,अन्नानस,अंजीर

#3. बहुखण्डित फल / पुंज फल(Multilobed Fruit)

जिस फल के निर्माण में बहुअंडपी और युक्ताअंडपी नामक अंडप लगे होते है तो उसे पुंज फल कहते है जो फलों का एक छोटा समूह होता है. यह फल अलग -अलग पुष्प के अलग – अलग अंडाशय से बनते है जैसे -मदार, सदाबहार,पॉलीऐल्थिया, शरीफा,रसभरी,नारवेलिया, क्लीमेटिस, गुलाब आदि

पुंज फल के उदाहरण:- मदार, सदाबहार,पॉलीऐल्थिया, शरीफा,रसभरी,नारवेलिया, क्लीमेटिस, गुलाब

Top 100 Fruits Name in Hindi and English with Picture ( हिंदी और अंग्रेजी में फलों के नाम पिक्चर के साथ )

Serial No.Fruits Name in English Fruits Name in HindiFruits Picture
1.Apple (ऐपल)सेब apple
2.Mango (मैंगो)आम mango fruit
3.Orange ( ऑरेन्ज)संतरा orange fruit
4.Jackfruit (जैकफ्रूट )कटहल jackfruit
5.Blackberry (ब्लैकबेरी) जामुन Blackberry
6.Cranberry (क्रैनबेरी)करौदा Cranberry
7.Banana ( बनाना)केला Banana
8.Red Banana (रेड बनाना )लाल केला Red Banana
9.Grapes ( ग्रेप्स) अंगूर Grapes ( ग्रेप्स)
10.Fig ( फिग)अंजीर Fig
11.Pineapple (पाइन एप्पल )अनानस Pineapple
12.Blueberry (ब्लूबेरी)निलबदरी Blueberry
13.Cape Gooseberry (केप गोस्बेरी)केप गोस्बेरी Cape Gooseberry
14.Pear(पियर )नाशपाती Pear
15.Lychee (लीची )लीची Lychee
16.Watermelon ( वाटर लेमन )तरबूज Watermelon
17.Water Chestnutसिंघाड़ा Water Chestnut
18.Muskmelon (मस्क मेलन)खरबूजा Muskmelon
19.Date (डेट)खजूर Date
20.Mahua (महुआ) महुआ Mahua
21.Lemon (लेमन)निम्बू Lemon
22.Guava (गावा) अमरुद Guava
23.Sweet Orangeमौसमी Sweet Orange
24.Tamarind (टमरिंड)इमली Tamarind
25.Custard Appleशरीफा Custard Apple
26.Naseberry (नेसबेरी)चीकू Naseberry
27.Kiwi (किवी)किवी Kiwi
28.Mimusopsखिरनी या बकुलाMimusops
29.Sweet PotatoशकरकंदSweet Potato
30.Chestnut (चेस्ट नट )अखरोटChestnut
31.Almond (आलमंड)बादाम Almond
32.Cherry (चेरी)चेरी Cherry
33.Quince (क्वींस)श्रीफल Quince
34.Apricots (अप्रिकोट्स)खुबानी Apricots
35.Dragon Fruit ( ड्रैगन फ्रूट )ड्रैगन फ्रूटDragon Fruit
36.Canistel (कैनिस्टेल )एग फ्रूटCanistel
37.Goji Berry ( गोजी बेरी गोजी बेरीGoji Berry
38.Cap Gooseberry ( केप गूजबेरी )रसभरीCap Gooseberry
39.Hackberry ( हैक बेरी )खरकHackberry
40.Java Apple ( जावा एप्पल )जावा सेबjava apple
41.Jicama ( जिकामा )मिश्रीकंदjicama fruit
42.Kumquat ( कुमकुआट कमकुआटkumquat
43.Kaffir Lime ( काफिर लाइम )काफ़िर लाइमkaffir lime or makroot
44.Loquat ( लोकाट )लोकाटloquat fruit
45.Logan ( लोंगन )लोंगनlogans fruit
46.Mulberry ( मलबेरी )शहतूतmulberry fruit
47.Malta ( माल्टा )माल्टा malta fruit
48.Palm Fruit ( पाम फ्रूट ताड़ का फलpalm fruit
49.Saputo ( सपोटा )चीकूsaputo fruit
50.Ugli Fruit ( ऊँगली फ्रूट )उगली फलugli fruit
51.Feijoa ( फैजोआ )फैजोआfeijoa fruit
52.Hackberry ( हैक बेरी )खरकhackberry fruit
53.Java Apple ( जावा एप्पल )जावा सेबjava apple
54.Jujube ( जुजुबे )बेर jujube fruit
55.Jungle Jalebi ( जंगल जलेबी )जंगल जलेबीjungle jalebi
56.Horned Melon ( होर्नेड मेलोन )किवानोhorned melon
57.Loquat ( लोकाट )जापानीज बेरloquat fruit
58.Mangosteen ( मैंगोस्टीन )मैंगोस्टीन फलmangosteen fruit
59.Mimusops Elengiबकुल mimusops elengi
60.Monk Fruit (मोंक फ्रूट)साधू फलmonk fruit
61.Miracle Fruit(मिरेकल फ्रूट)चमत्कारी फलmiracle fruit
62.Lakoochaबडहरlakoocha fruit
63.Peach ( पीच )पीचpeach fruit
64.Rambutanरामबुटानrambutan fruit
65.Snake Fruitसलकsnake fruit
66.Sugarcaneगन्ना sugarcane
67.Makai (मकोय)मकोय makai fruit
68.Cucumberखीरा cucumber fruit
69.Raisins (रेसिंस)किशमिश raisins fruit
70.Pistachioपिस्ता pistachio fruit
71.Star Fruit (स्टार फ्रूट)करमलstar fruit
72.Bell fruitहरा जामुन bell fruit
73.Barberry (बारबेरी)दारु हल्दी barberry fruit
74.Mandarinकिन्नू mandarin fruit
75.Jicama fruit (जिकमा फ्रूट जिका फलjicama fruit
76.Surinam cherryसूरीनाम चेरीsurinam cherry
77.Satsuma (सतसुमा)सतसुमाsatsuma fruit
78.Pine berry (पाइन बेरी)पाइन बेरीpine berry
79.Jabuticaba(जबुतिकाबा) जबुतिकाबाjabuticaba fruit
80.Damson (दम्सन)झार्बरdamson fruit
81.Cloudberryक्लाउड बेरीcloudberry fruit
82.Persimmonतेंदू फलpersimmon fruit
83.Cashew appleकाजू फल cashew apple
84.Dry datesछुहाराdry dates
85.Crab appleकेकड़ा फल crab apples
86.Grewia Asiaticaफालसा grewia asiatica
87.Wood Appleबेल wood apple
88.Custard Appleशरीफा custard apple
89.Chironji (चिरोंजी)चिरोंजी chironji fruit
90.White Mulberryसफेद शहतूत white mulberry
91.Passion Fruit ( पैशन फ्रूट )कृष्ण फल passion fruit
92.Kiwano (किवानो)किवानो Kiwano
93.Hackle Berryहकल बेरी hackle berry
94.Tamarillo (ट्मारिलो)टमारिलोtamarillo fruita
95.Kadamba Fruitकदम्ब फल kadamba fruit
96.Elephant Appleकैथा elephant apple
97.satsuma (सतसुमा )सतसुमा satsuma fruit
98.Acai Berry [एकै बेर्री]काला जामुन acai berry fruit
99.Olive Fruit [ओलिव फ्रूट]जैतून का फल olive fruit
100.Acerola Cherry ( असिरोला चेरी )असरोल चेरीacerola cherry fruit
Fruit Name in Hindi and English with Image / Gk Question

All Fruit Name In Hindi With Detailed Information

1.किवी फल (Kiwi fruit)

किवी एक बहुत ही स्वादिष्ट फल है जो दिखने में चीकू के समान होता है परन्तु यह फल चीकू से ज्यादा फायदा करता है. यह एक विदेशी मूल का फल है जो सबसे पहले चीन में पाया गया था इसलिए अभी भी चीन देश सबसे अधिक किवी फल का उत्पादन करता है. किवी फल को लोग काफी पसंद करते है क्योकि यह शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है.इस फल में एंटी आक्सीडेंट अधिक होता है जो बीमारी से लड़ने में सहायता करता है. किवी फल से जुडी और जानकारी निचे दी गयी है –

किवी फल का फोटो
किवी फल का फोटो

किवी फल का वैज्ञानिक नाम -एक्टीनीडिया डेलीसिओसा

स्रोत – विटामिन सी,विटामिन-K, विटामिन- E, पोटेशियम और फोलेट, कॉपर, सोडियम आदि 

किवी फल के फायदे:- 

  • नींद नहीं आने पर किवी का सेवन कर सकते है जिसमे पाए जाने वाला सिरोटोनिन नामक प्रोटीन अनिद्रा को दूर करने में मदद करता है जिससे नींद अच्छा लगता है.
  • वजन घटाने के लिए किवी फल का सेवन किया जाता है क्योकि इसमें प्रोटीन अधिक मात्रा में पाए जाते है जो वसा को बढ़ने से रोकते है. अतः जिस व्यक्ति को आपना वजन घटाना होता है वह किवी फल का सेवन करता है.
  • रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए किवी का सेवन करना चाहिए क्योकिं इस फल में सिरोटोनिन नामक प्रोटीन अधिक मात्रा में पाया जाता है जो रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) को एक समान बनाये रखने में मदद करता है.
  • किवी फल मानव शरीर के पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है क्योकि इस फल में पाए जाने वाले फाइबर और प्रोटीन भोजन को तोड़ने में मदद करते है. अतः हमे अपने पाचन तंत्र को अच्छा बनाने के लिए किवी फल को खाना चाहिए.
  •  शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है जिससे हमारे शरीर में बीमारी से लड़ने कि क्षमता बढ़ जाती है.
  • मधुमेह के रोगी के लिए किवी फल लाभदायक है जो शुगर के अवशोषण को कम कर देता है.

सवाल जावाब 

प्रश्न – 1 दिन में कितना कीवी फल खाना चाहिए?

उतर – एक दिन अधिकतम तिन फल खाना चाहिए जिसको ठोस या तरल में खा सकते है जो हमारे शरीर के प्रतिरोधक क्षमता के साथ शुगर, रक्तचाप आदि जैसे रोग को नियंत्रित करने में मदद करता है.

प्रश्न -कीवी फल कब नहीं खाना चाहिए?

उतर – जब हमारे शरीर में किसी भी प्रकार का सर्जरी (Operation) होने वाला हो तो किवी फल को कम से कम 15 दिन पहले से नहीं खाना चाहिए क्योकिं सर्जरी के समय रक्त जल्द नहीं जम पाता है.

प्रश्न – एक कीवी खाने से कितना खून बढ़ता है? / किवी फल का नुक्सान क्या है ?

उतर – अन्य स्रोतों से पता चलता है कि एक किवी खाने से हमारे शरीर में एक लिटर खून बनता है जो 100 प्रतिशत  सहीं नहीं है क्योकिं किवी मुख्य रूप से वजन घटाने, रक्तचाप को कम करने, बीमारी से लड़ने कि क्षमता को बढ़ाता है.

प्रश्न – कीवी फल भारत में कहां पैदा होता है ?

उतर – उतराखंड के नैनीताल जिले में  

1 thought on “Top 100 Fruits Name in Hindi and English with Picture & PDF”

Leave a Comment

Rishabh Pant का धमाल