Top 150 Gk Objective Question in Hindi

सरकारी या गैर सरकारी नौकरी के लिए आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते है तो इनके पेपर में समान्य ज्ञान (जीके) के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन हिंदी या इंग्लिश में पूछे जाते है,जिनका रोजाना अभ्यास करके आप प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त कर सकते है | यदि आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा जैसे – UPSC, UPPCS,BPSC,SSC GD,SSC CGL,ITBP,NTPC,SSC CHSL,MTC आदि की तैयारी करते है या करना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट में दिए गये सवाल और जवाब आपको परीक्षा को पास कराने में सहायता करेंगे |

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने, Top 150 Gk Objective Question in Hindi के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को लिखा है जो प्रतियोगी परीक्षा में सबसे अधिक बार -बार पूछे जाते है | इसलिए यदि आप इस Gk Objective Question in Hindi के सवालों और जावाबों का सही से तैयारी कर लेते है तो आपका सलेक्शन 99.99% होगा 

GK Objective Question in Hindi

Download Free Gk Objective PDF 

Top 150 Gk Objective Question in Hindi

भूगोल के टॉप जीके ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

Q.1 सर्वोतम किस्म का कोयला कौन -सा है ?
Ans – एन्थ्रासाईट
Q.2 पृथ्वी 1 घंटे में कितनी देशांतर घूम जाती है ?
Ans – 15 डिग्री
Q.3 तारों के बड़े -बड़े गुच्छों का समूह क्या कहलाता है ?
Ans – गलैक्सी
Q.4 तारामंडलों की कुल सिंख्या कितनी है ?
Ans – 89
Q.6 हेली नामक धूमकेतु कितने वर्षों पर एक बार दिखाई देता है ?
Ans – 76 वर्ष
Q.7 पृथ्वी की सबसे भीतरी परत क्या कहलाती है ?
Ans – निफे (क्रोड)
Q.8 सबसे चमकीला तारा कौन -सा है ?
Ans – साइरस (डॉग स्टार)
Q.9 सूर्य की सबसे बाहरी परत क्या कहलाती है ?
Ans – किरीट या कोरोना
Q.10 सी ऑफ़ ट्रांक्वालिटी कहाँ स्थित है ?
Ans – चनद्रमा पर
Q.11 भौतिक भूगोल के जनक कौन है ?
Ans – पोलीडोनियस
Q.12 हवाई द्वीप की खोज किसने किया था ?
Ans – कैप्टन कुक
Q.13 सौरमंडल की खोज किसने किया था ?
Ans – कोपरनिकस
Q.14 वास्को -डी -गामा किस देश का निवासी था ?
उतर – पुर्तगाल
Q.15 ग्रहों के गति का नियम किसने दिया था ?
Ans – केप्लर

Join Telegram Group

इतिहास के टॉप जीके ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

Q.16 ताशकंद -समझौता कब हुआ था ?
Ans – 1966 में
Q.17 इंडिका पुस्तक के लेखक कौन है ?
Ans – मेगास्थनीज
Q.18 कुम्भ मेला कितने वर्षों के बाद लगता है ?
Ans – 12 वर्ष
Q.19 सत्यसोधक समाज के संस्थापक कौन थे ?
उतर – ज्योतिबा फुले
Q.20 शांति निकेतन भारत में कहाँ स्थित है ?
Ans – कोलकाता
Q.21 बाबर का मकबरा कहाँ स्थित है ?
Ans – काबुल में
Q.22 आगरा फोर्ट किस शासक ने बनवाया था ?
Ans – अकबर ने
Q.23 लाल किला कहाँ स्थित है ?
Ans – दिल्ली
Q.25 सिन्धुघाटी के लोग किसकी पूजा करते थे ?
Ans – पशुपति का
Q.26 लोथल भारत में कहाँ स्थित है ?
Ans – गुजरात
Q.27 राजघाट किस वीर पुरुस की समाधि है ?
Ans – महात्मा गाँधी का
Q.28 1857 के क्रांति का नेतृत्व बिहार से कौन किये थे ?
Ans – कुंवर सिंह
Q.29 दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी थी ?
Ans – 1912 ई. में
Q.30 करो या मरो का नारा किसने दिया था ?
Ans – महात्मा गांधी

समान्य विज्ञान के टॉप जीके ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

Q.31 शरीर में उतकों का निर्माण किससे होता है ?
Ans – प्रोटीन से
Q.32 मानव शरीर का समान्य तापमान कितना होता है ?
Ans – 37 डिग्री सेल्सियस
Q.33 मनुष्य के शरीर में कितनी जोड़ी पसलियाँ पायी जाती है ?
Ans – 12 जोड़ी
Q.34 लाल रक्त कण को क्या कहते है ?
Ans – एरिथ्रोसाईट
Q.35 मनुष्य का ह्रदय एक मिनट में कितना बार धड़कता है ?
Ans – 72 बार
Q.36 कृत्रिम जीन को किसने खोजा था ?
Ans – हरगोविंद खुराना
Q.37 परमाणु सिद्धांत को किसने दिया था ?
Ans – जान डाल्टन
Q.38 सौर उर्जा को विधुत उर्जा में कौन परिवर्तित करता है ?
Ans – सोलर सेल
Q.39 विटामिन E का रसायनिक नाम क्या है ?
Ans – तोकोफेराल
Q.40 विटामिन A के कमी से कौन सा रोग होता है ?
Ans – रतौधि
Q.41 सीसा संचायक सेल में कौन सा रसायन भरा होता है ?
Ans – सल्फ्यूरिक अम्ल
Q.42 मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
Ans – होमो सेपियंस
Q.43 विटामिन c के कमी से कौन सा रोग होता है ?
Ans – स्कर्वी
Q.44 विटामिन शब्द की खोज किसने किया था ?
Ans – फन्क
Q.45 पानी का अपवर्तनांक कितना होता है ?
Ans – 1.33

कृषि एवं पशुपालन के टॉप जीके ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

Q.46 भारत में सबसे अधिक केसर का उत्पादन किस राज्य में होता है ?
Ans – जम्मू कश्मीर
Q.47 दलहनों के राजा कौन है ?
Ans – चना
Q.48 गांधी किट किस फसल से जुड़ा है ?
Ans – धान से
Q.49 निम्बू का लिटिल लीफ रोग किस कारण होता है ?
Ans – कॉपर
Q.50 गरीबों की गाय किसे कहते है ?
Ans – बकरी को
Q.51 चावल को पोलिस करने पर कौन सा विटामिन नष्ट हो जाता है ?
Ans – थायमिन
Q.52 मसालों की रानी किसे कहते है
Ans – इलायची को
Q.53 विटीकल्चर का सम्बन्ध किससे है ?
Ans – अंगूर की खेती से
Q.54 वंचि टॉप नामक रोग किस पौधा में होता है ?
Ans – केला में
Q.55 भारत में गुलाब का पिता किसे कहते है ?
Ans – डॉ वी० पी० पॉल को
Q.56 विश्व वन्य दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans – 21 मार्च को
Q.57 आलू की उत्पति किस देश में हुई थी ?
Ans – दक्षिण कोरिया में
Q.58 भेड़ का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
Ans – ओविस एरिज
Q.59 किस प्रजाति की भैस सबसे अधिक दूध देती है ?
Ans – मुर्रा
Q.60 मेरिनों किस जानवर की एक प्रजाति है ?
Ans – भेड़ की
Q.61 दुग्ध उत्पादन में भारत विश्व में किस स्थान पर है ?
Ans – पहले
Q.62 हरित क्रांति का जनक कौन सा देश है ?
Ans – फिलिपिन्स
Q.63 सबसे अधिक वसा किस जानवर के दुग्ध में मिलता है ?
Ans – रेनडियर
Q.64 श्वेत क्रांति का सम्बन्ध किससे है ?
Ans – दुग्ध उत्पादन से
Q.65 गेंहू में क्रोमोसोम की संख्या कितनी होती है ?
Ans – 42

संविधान के टॉप जीके ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

Q.66 राष्ट्रिय विकास परिषद की अध्यक्षता कौन करता है ?
Ans – प्रधानमंत्री
Q.67 संविधान शब्द की उत्पति किस भाषा से हुई है ?
Ans – लैटिन भाषा के शब्द कांस्टीट्युरे
Q.68 पिट्स इण्डिया एक्ट कब पारित हुआ था ?
Ans – 1784 में
Q.69 भारत ने संविधान को कब अंगीकार कर लिया ?
Ans – 26 नवम्बर,1949
Q.70 भारतीय संविधान का पिता किन्हें कहा जाता है ?
Ans – डॉ भीमराव अम्बेडकर को
Q.71 मूल भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद थे ?
Ans – 395
Q.72 मूल भारतीय संविधान में कितने अनुसूची थे ?
Ans – 8
Q.73 भारतीय संविधान को किसने बनाया था ?
Ans – संविधान सभा ने
Q.74 पहलीबार संविधान सभा की मांग किसने किया था ?
Ans – स्वराज पार्टी ने 1935 में
Q.75 संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ?
Ans – 9 दिसम्बर, 1946
Q.76 संविधान सभा के अस्थाई अध्यक्ष कौन थे ?
Ans -डॉ सचिदानन्द सिन्हा
Q.77 भारतीय संविधान सभा का गठन किनके द्वारा किया था ?
Ans – मंत्रीमंडल (कैबिनेट मिशन )
Q.78 संविधान सभा की दूसरी बैठक कब हुई थी ?
Ans – 11 दिसम्बर 1946 ई. को
Q.79 संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष कौन थे ?
Ans – डॉ राजेंद्र प्रसाद
Q.80 भारतीय संविधान को बनाने में कितना समय लगा था ?
Ans – 2 वर्ष 11 माह 18 दिन

नोबेल पुरस्कार से जुड़े टॉप जीके ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

Q.80 नोबेल पुरस्कार किस देश के द्वारा दिया जाता है ?
Ans – स्वीडेन
Q.81 नोबेल पुरस्कार की शुरुआत किनके पूण्यतिथि के अवसर पर हुआ था ?
Ans – अल्फ्रेड नोबेल (एक रसायनशास्त्री )
Q.82 नोबेल पुरस्कार की शुरुआत कब हुआ था ?
Ans – 1901 ई.
Q.83 नोबेल पुरस्कार प्रतिवर्ष किस दिन दिया जाता है ?
Ans – 10 दिसम्बर को
Q.84 नोबेल पुरस्कार का वितरण किस देश में होता है ?
Ans – स्वीडेन के स्टॉकहोम और नार्वे के ओस्लो में
Q.85 नोबेल पुरस्कार कितने क्षेत्रों में दिया जाता है ?
Ans – 6
Q.86 नोबेल पुरस्कार किन क्षेत्रों में दिया जाता है ?
Ans – भौतिकी, रसायन,चिकित्सा,साहित्य,शांति, अर्थशास्त्र
Q.87 अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार देने की शुरुआत कब हुई थी ?
Ans – 1967 ई. में
Q.88 नार्वे की संसद किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार देती है ?
Ans – शांति
Q.89 नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय थे ?
Ans – रवीन्द्रनाथ टैगोर 1913 में गीतांजली के लिए
Q.90 शांति का नोबेल पुरस्कार किस भारतीय महिला को मिला था ?
Ans – मदर टेरेसा को

कंप्यूटर का टॉप जीके ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

Q.91 कंप्यूटर क्या है ?
Ans – एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन
Q.92 आधुनिक कंप्यूटर के पिता कौन है ?
Ans – चार्ल्स बैवेज
Q.93 चार्ल्स बैवेज थे ?
Ans – एक गणितज्ञ
Q.94 अबेकस नामक यंत्र का आविष्कार किसने किया था ?
Ans – चीनियों
Q.95 पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर कौन था ?
Ans – ENIAC (एनियक)
Q.96 IBM PC का आविष्कार 1981 में किसने किया था ?
Ans – विलियम सी लायथ ने
Q.97 कंप्यूटर में मेमोरी कहाँ स्थित रहता है
Ans – CPU में
Q.98 CPU का पूरा नाम क्या होता है ?
Ans – सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
Q.99 कंप्यूटर स्क्रीन पर छोटी टिमटिमाती रेखा क्या कहलाती है ?
Ans – कर्सर
Q.100 Keyboard में कितने बटन होते है ?
Ans – 101

 

भारतीय अर्थव्यवस्था का टॉप जीके ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

Q.101 भारत की राष्ट्रिय आय का मुख्य स्रोत क्या है ?
Ans – कृषि
Q.102 अर्थशास्त्र का जनक कौन थे ?
Ans – एडम स्मिथ
Q.103 भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है ?
Ans – विकासशील
Q.104 तीसरी दुनिया में कौन से देश में आते है ?
Ans – विकासशील देश
Q.105 भारत में कौन सी अर्थव्यवस्था पायी जाती है ?
Ans – मिश्रित
Q.106 भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी की गई थी ?
Ans – अप्रैल, 2002 में
Q.107 राष्ट्रिय आय समिति का गठन कब हुआ था ?
Ans – 1949 ई. में
Q.108 भारत में ‘सुपर कैबिनेट’ किसे कहते है ?
Ans – NDC को
Q.109 राष्ट्रिय विकास परिषद का गठन कब हुआ था ?
Ans – 6 अगस्त, 1952 ई.
Q.110 भारत में किस प्रकार की बेरोजगारी है ?
Ans – संरचनात्मक

मै आशा करता हूँ की आपको Gk Objective Question in Hindi वाली यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा तो अपना एक कमेंट जरुर करे और हमारे Telegram Channel से जुड़े, जहाँ आपको फ्री में Gk Objective Question in Hindi का स्टडी मटेरियल मिलता है | धन्यवाद

 

इन्हें भी पढ़े –Top 200 General Knowledge Questions in Hindi
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2022 
Gk Question Answer In Hindi
General Knowledge Questions 2023

 

error: Content is protected !!
Rishabh Pant का धमाल