हेलों दोस्तों,आज का पोस्ट बहुत ही उपयोगी है क्योंकि इस पोस्ट में हम Gk Question Answer के सवाल और उसके जवाब को जानेगें | किसी भी प्रकार के Competitive Exam में General Knowledge के Questions पूछे जाते है जिसकी तैयारी करना बेहद जरूरी है | अतः आपको Gk Question Answer का रोजाना अभ्यास करना चाहिए जिसके लिए आप इस पोस्ट के पढ़कर आसानी से समान्य ज्ञान की तैयारी कर सकते है | तो चलिए इस पोस्ट पढ़ते है |

Top Gk Question Answer In Hindi
- विश्व की रोटी की टोकरी प्रेयरी क्षेत्र को कहा जाता है.
- परिसीमन आयोग का अध्यक्ष मुख्य निर्वाचन आयुक्त होता है.
- संविधान के अनुच्छेद -24 में बाल श्रम को निषेध किया गया है.
- विश्व ने सबसे अधिक इलाइची का उत्पादन ग्वाटेमाला में होता है.
- ‘क्यूसेक’ पानी के प्रवाह का मापक यंत्र है.
- केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) की स्थापना 1953 ई. में हुआ था
- मोइनहल स्टेडियम पटना में स्थित है
- बाबू कुँवरसिंह जगदीशपुर के जमींदार थे
- ‘सरदार पटेल स्टेडियम’ अहमदाबाद में स्थित है
- सूर्यताप का 11% भाग जलवाष्प द्वारा सोख लिया जाता है
- एक डिग्री देशान्तर को पार करने में 4 मिनट का समय लगता है
- जठर रस का pH मान 1.5 होता है
- उत्क्रिस्ट गैसों की संयोजकता शून्य होती है
- ‘सेनेगल’ देश की राजधानी डकार है
- भारत के स्वतंत्रता के समय भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के अध्यक्ष जे.बी कृपलानी थे
- जल से बर्फ का बनना भौतिक परिवर्तन है.
- पृथ्वी के क्रोड में लोहा और निकिल की मात्रा अधिक पायी जाती है
- बादल अल्प घनत्व के कारण वायुमंडल में तैरते है
- संसद में समान्य बजट को वितमंत्री प्रस्तुत करता है
- संसद के दोनों सदनों के संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोक सभा अध्यक्ष करता है
- नदी द्वारा सिंचित क्षेत्र बेसिन कहलाता है
- खून के कमी को एनीमिया रोग कहा जाता है
- प्लासी की लड़ाई का मैदान पश्चिम बगाल में स्थित है.
- कबीर के मृत्यु के बाद उनकी समाधि मगहर में बनाई गयी
- ‘अकबरनामा’ के लेखक अबुल फजल की हत्या वीर सिंह बुंदेला ने किया था
- 1857 के क्रांति का प्रतिक कमल और रोटी था
- यामिनी कृष्णमूर्ति का सम्बन्ध भरतनाटयम है
- जालियावाला बाग़ हत्याकांड के समय कांग्रेस के अध्यक्ष मदनमोहन मालवीय थे
- कला की बंगाल शैली का अग्रदूत अवनीन्द्र नाथ टैगोर को माना जाता है
- ‘रेड स्क्वायर’ रूस स्थित है
- सबसे पहला खोजा गया वायरस TMV (टोबैको मोजेक वायरस )है
- कैगा आणविक बिजलीघर कर्नाटक राज्य में स्थित है
- नील नदी का युद्ध 1798 में हुआ था
- रानी लक्ष्मीबाई का समाधि ग्वालियर में है
- बाबर के पिता का नाम उमर शेख मिर्जा था
- दक्षिण भारत में दांडी मार्च का संचालन राजा जी ने किया था
- ‘सोल्डर’ टिन और सीसा का बना मिश्रण होता है
- कनिष्क को द्वितीय अशोक कहा जाता है
- वित आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है
- चीन का राष्ट्रिय खेल टेबल टेनिस था
- हर्यक वंश का अंतिम शासक नागदसक था
- विश्व व्यापार संगठन की स्थापना 1 जनवरी 1995 ई को हुआ था
- पाकिस्तान के समुन्द्र तट का भगौलिक नाम मकरन तट है
इतिहास का Gk Question Answer
Q. इतिहास का पिता किसे कहा जाता है ?
उतर – हेरोडोटस को
Q. जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर कौन थे ?
उतर – ऋषभदेव (प्रतिक -सांड )
Q. शून्यवाद का प्रतिपादक कौन है ?
उतर – नागार्जुन
Q. सबसे प्राचीन स्मृति कौन है ?
उतर – मनु स्मृति
Q. भागवत धर्म के प्रवर्तक कौन है ?
उतर – कृष्ण
Q. पुराणों की रचना किस काल में हुआ था ?
उतर – गुप्त काल में
Q. पुराणों की संख्या कितनी है ?
उतर – 18
Q. सबसे प्राचीन पुराण कौन -सा है ?
उतर – मत्स्यपुराण
Q. आजीवक सम्प्रदाय के संस्थापक कौन है ?
उतर – मक्खली गोसाल
Q. भारत का मैक्यावेली किसे कहा जाता है ?
उतर – चाणक्य को
Q. च्नाद्रगुप्त मौर्य ने जैन धर्म का शिक्षा किससे लिया था ?
उतर – भद्रबाहु से
Q. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना किसने किया था ?
उतर – उदयिन ने
Q. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता थी ?
उतर – कान्श्युग की
Q. गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?
उतर – सारनाथ में
Q. अकबर का संरक्षक कौन था ?
उतर – बैरम खां
Q. मुगलकाल की राजकीय भाषा क्या थी ?
उतर – फारसी
Q. शाहजहाँ के बचपन का नाम क्या था ?
उतर – खुर्रम
Q. तानसेन के प्रथम गुरु कौन थे ?
उतर – मुहम्मद गौस
Q. ‘बिना ताज का बादशाह’ किसे कहा जाता है ?
उतर – सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
Q. ‘बाबरनामा’ के रचनाकार कौन है ?
उतर – बाबर (तुर्की भाषा में )
Download Free Gk Question Answer PDF
भूगोल Gk Question Answer
Q. विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन -सा है ?
उतर – प्रशांत महासागर
Q. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन -सा है ?
उतर – जोग या गर्शोपा (कर्नाटक राज्य में )
Q. भारत में सबसे पहले मानसून किस राज्य में पहुचती है ?
उतर – केरल
Q. विश्व का सबसे लम्बा पर्वतमाला कौन -सा है ?
उतर – एंडीज
Q. भारत का पहला तेल शोधक करखाना कहाँ स्थित है ?
उतर – दिगबोई (असम में )
Q. लक्षद्वीप का सबसे बड़ा द्वीप कौन -सा है ?
उतर – औन्द्रोट
Q. वायुमंडल का सबसे निचला स्तर क्या कहलाता है ?
उतर – क्षोभ मंडल
Q. श्रीलंका के उतरी और दक्षिणी भाग को कौन अलग करता है ?
उतर – एलिफेंटा पास
Q. चिल्का झील भारत के किस राज्य में स्थित है ?
उतर – उड़ीसा
Q. – मावोरी जनजाति किस देश में पायी जाती है ?
उतर – न्यूजीलैंड में
Q. सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन सा है ?
उतर – अरब प्रायद्वीप
Q. आस्वान बांध की नदी पर बना है ?
उतर – नील नदी पर
Q. सबसे अधिक राष्ट्रिय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
उतर – मध्यप्रदेश
Q. फेरल का नियम किससे जुड़ा है ?
उतर – पवन की दिशा से
Q. कोयला किस प्रकार का चट्टान है ?
उतर – अवसादी
Q. सबसे छोटा महाद्वीप कौन -सा है ?
उतर – आस्ट्रेलिया
Q. भारत में सबसे अधिक कॉफ़ी का उत्पादन किस राज्य में होता है ?
उतर – कर्नाटक
Q. येलोस्टोन पार्क किस देश में स्थित है ?
उतर – उतरी अमेरिका में
Q. अंकोरवाट का मन्दिर कहाँ स्थित है ?
उतर – कम्बोडिया में
Q. करीबा बाँध किस नदी पर स्थित है ?
उतर – जाम्बेजी नदी पर
Q. पूर्वी तिमोर की राजधानी कहाँ है ?
उतर – डिली
भारतीय राजव्यवस्था Gk Question Answer
Q. संविधान सभा का गठन किसके सिफारिस पर किया गया था ?
उतर – कैबिनेट मिशन (1946 )
Q. भारतीय संविधान को बनाने में कितना समय लगा था ?
उतर – 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
Q. ‘झंडा समिति’ के अध्यक्ष कौन थे ?
उतर – जे.बी. कृपलानी
Q. प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
उतर – भीमराव अम्बेडकर
Q. प्रारम्भ में संविधान सभा में कुल कितने सदस्य थे ?
उतर – 389
Q. संसद के प्रत्येक अधिवेशन का उद्घाटन कौन करता है ?
उतर – राष्ट्रपति
Q. भारत का राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे देता है ?
उतर – उपराष्ट्रपति को
Q. भारत के राष्ट्रपति बनने की न्यूनतम आयु क्या है ?
उतर – 35 वर्ष
Q. भारतीय संसद के कितने अंग होते है ?
उतर – तीन ( राष्ट्रपति, लोक सभा, राज्य सभा )
Q. संविधान में पहलीबार संसोधन बी हुआ था ?
उतर – 1951 में
Q. रेल,डाक,रक्षा किस विषय में आते है ?
उतर – संघ – सूचि
Q. 11 अनुसूची में किसका वर्णन है ?
उतर – पंचायती राज का
Q. भारतीय संविधान को कब अंगीकार किया गया था ?
उतर – 26 नवम्बर 1949
Q. 8वीं अनुसूची में कितने भाषाओँ का उल्लेख है ?
उतर – 22
Q. ‘भारतीय संविधान का पिता’ किसे कहा जाता है ?
उतर – भीमराव अम्बेडकर
Q.वर्तमान में भारत में कुल कितने राज्य है ?
उतर – 28
Q. मूल संविधान में कितने राज्यों का उल्लेख था ?
उतर – 14
Q. संविधान का सबसे बड़ा भाग कौन सा है ?
उतर – 5 वाँ
Q. संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
उतर – डॉ सचिदा नन्द सिन्हा
Q. पंचायती राज का सबसे छोटा अंग कौन -सा है ?
उतर – ग्राम पंचायत
FAQ
Q.कक्षा 5 का जीके प्रश्न क्या है?
उतर – सबसे छोटा महाद्वीप कौन -सा है ?,संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ?,
पंचायती राज का सबसे छोटा अंग कौन -सा है ?,पाटलिपुत्र नगर की स्थापना किसने किया था ?,
फाउनटेन पेन का आविष्कार किसने किया था ?
Q. राजस्थान का पुराना नाम क्या है?
उतर – यह भारत का एक सबसे अधिक मरुस्थल वाला राज्य है जिसका पुराना नाम राजपुताना था | इस राज्य में थार नामक मरुस्थल है जो भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल है |
Q.राजस्थान में कुल कितने जिले हैं?
उतर – 33 जिला और 7 मंडल
Q. राजस्थान का पहला जिला कौन सा है?
उतर – जैसलमेर, यह राजस्थान का सबसे गर्म स्थान है |
Q. राजपूत दिवस कब है?
उतर – हर साल 28 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय राजपूत दिवस मनाया जाता है |
Q.राजस्थान की खोज किसने की?
उतर – राजस्थान राज्य को एकीकृत करने का कार्य अकबर ने किया था |
Q. राजस्थान का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
उतर – बास्केटबाल
Q.भारत का पुराना नाम क्या है?
उतर – भारत का पुराना नाम एक नही बल्कि बहुत है जो निम्न है – जम्बूद्वीप, भारतखण्ड, हिमवर्ष, अजनाभवर्ष, भारतवर्ष, आर्यावर्त, हिन्द, हिन्दुस्तान और इंडिया
Q.राजस्थान में सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
उतर – जैसलमेर
Q. राजस्थान में कौन सा शहर सुंदर है?
उतर – उदयपुर, इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है |
Q. सूर्य की सीधी किरणें कहाँ पड़ती है?
उतर – भूमध्य रेखा पर 21 मार्च और 23 सितम्बर को सूर्य की सीधी किरणें पड़ती है|
Q. भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
उतर – गुजरात का कच्छ भुज क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा जिला है |
Q. राजस्थान में चांदी कहां पाई जाती है?
उतर – सिंदेसर खुर्द खदान
Q. भारत कब कब बंटा?
उतर – 1947 में
इन्हें भी पढ़े –
Top 100 Gk Questions And Answers in Hindi
Best Gk Questions Answers with Free PDF Download
अतिमहत्वपूर्ण जनरल नॉलेज प्रश्न उतर
3 thoughts on “Gk Question Answer In Hindi – General Knowledge”