नमस्कार, आज का यह ब्लॉग बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस ब्लॉग में हमने आपके लिए Gk Question Answer in Hindi में लेकर आया हूँ आपके समान्य ज्ञान को बढ़ाने में बहुत ही हेल्पफुल साबित होगा.यह Gk के Questions बार-बार Competitive Exam में पूछे जाते है, जैसे- Railway, SSC,NTPC, SSC GD, ARMY, POLICE आदि एग्जाम में पूछे जाते हैं.इस पोस्ट में सबसे पहले टॉपिक (जैसे – मुद्रा क्या है?) है और उसके बाद उससे जुड़ें Question और Answers बताये गये है.यदि आप इस पोस्ट का Free PDF Download करना चाहते है तो हमारे Telegram Group को join करे.अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़े

मुद्रा क्या है? (What is Money)
मुद्रा वह है जो मूल्य का मापक और भुगतान का साधन है.मुद्रा की कोई सटीक परिभाषा नहीं है जिसके कारण अलग -अलग अर्थशास्त्री ने मुद्रा की परिभाषा अलग – अलग दी है.
नैप के अनुसार -“कोई भी वस्तु जो राज्य द्वारा मुद्रा घोषित की जाती है,वह मुद्रा कहलाती है” किन्तु सेलिगमैन के अनुसार “मुद्रा वह वस्तु है जिसे समान्य स्वीकृति प्राप्त है”. अतः हम कह सकते है की जो वस्तु विनिमय के माध्यम,मूल्य के सामान्य मापक,ऋण के भुगतान का मापदंड और संचय का कार्य करती है वह मुद्रा कहलाती है.जिसका विकास निम्नलिखित चरणों में पूरा हुआ है.
(1).वस्तु विनमय
(2).वस्तु मुद्रा
(3). धात्विक मुद्रा
(4).सिक्के
(5).पत्र मुद्रा
(6).साख मुद्रा
वस्तु विनमय – वस्तु का लेन देन वस्तु विनमय कहलाती है जिसमे कोई कोई दो व्यक्ति अपने आवश्यता के अनुसार अपने वस्तुओ की अदला बदली करते है.जैसे – राम के पास सेव है और सोहन के पास आम और अब राम को आम की
जरूरत है और सोहन को सेव की तो राम और सोहन के बिच होनेवाले लेनदेन को वस्तु विनमय कहा जाएगा.
वस्तु मुद्रा- आदिमानव के शिकारी युग के समय किसी एक वस्तु को मुद्रा के रूप में मान लिया गया था जो इनके बिच विनमय का माध्यम थी.ये शिकारी युग के लोग शिकार करके जानवरों के खाल या चमड़ा तथा पशुपालन युग में गाय या बकरी और
कृषि युग में अनाज को मुद्रा के रूप में मानते थे.
धात्विक मुद्रा – जो मुद्रा पीतल और ताम्बा का बना होता है उसे धात्विक मुद्रा कहा जाता है.
सिक्का – वह वस्तु जो देश के सरकार की मुहर से चलती है उसे सिक्का कहते है.जो मध्यकाल में सोना और चांदी का बना होता था.
पत्र मुद्रा – देश की सरकार तथा देश के केन्द्रीय बैंक के द्वारा जो कागज का नोट प्रचलित किया जाता है ,उसे पत्र मुद्रा कहते है. यह कागज का बना होता है इसलिय से कागजी मुद्रा भी कहते है.
साख मुद्रा – आधुनिक समय में रुपया को एक जगह से दुसरे जगह भेजने के लिए चेक और हुंडी का सहारा लिया जाता है जिसे साख मुद्रा कहते है.
Gk Questions Top Point
- भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल,1935 ई. को हुआ था.
- भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय मुम्बई में स्तित है.
- सिक्का बनाने वाली संस्था टकसाल कहलाती है.
- साख मुद्रा को एच्छिक मुद्रा भी कहा जाता है.
- भारत में मनी आर्डर की शुरुआत 1880 में हुआ था.
- भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था है.
- भारत में दो रुपया से लेकर उच्च मूल्य तक के नोट को RBI जारी करती है.
- मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाने वाला विश्व का पहला देश फ़्रांस है.
- भारत में सहकारी बैंक की शुरुआत 1904 में किया गया था.
- नरसिंहम समिति का सम्बन्ध बैंकिंग सुधार से है.
अतिमहत्वपूर्ण Gk Question Answer in Hindi
Q.सिन्धु घाटी की सभ्यता में मुद्रा क्या थी
उतर – सेलखडी
Q.वैदिक साहित्य में निष्क क्या था
उतर – गले का हार
Q.सबसे पहले किस धातु से सिक्का बना था
उतर – चाँदी
Q.प्राचीन काल में आहत सिक्का किस धातु का बना था
उतर – चाँदी
Q.चाँदी से बने सिक्के को क्या कहा जाता था
उतर – आहत सिक्का या पंचमार्क सिक्का
Q.प्राचीन काल में आहत सिक्का किस प्रकार बनता था
उतर – चादर बनाकर
Q.कुंतल प्रदेश के सिक्के बने थे
उतर – सांचे में
Q.सबसे पहले किस वंश में सिक्का राज्य के द्वारा जारी किया गया
उतर – मौर्य वंश
Q.ताम्बे का पहला आहत सिक्का किसने जारी किया था
उतर – मौर्य वंश ने
Q.मौर्य काल में काशार्पण सिक्का किसका बना था
उतर – ताम्बा का
Q.मौर्य काल के किस मुद्रा की चर्चा कौटिल्य के अर्थशास्त्र में मिलती है
उतर – काकणी
Q.मौर्यकाल में सबसे लोकप्रिय मुद्रा कौन थी
उतर – काशार्पण
Q.क्षेत्रीय पंचमार्क सिक्को में कितने चिन्ह अंकित थे
उतर – दो
Q.मौर्यवंश के सिक्को में कितने चिन्ह अंकित थे
उतर – पांच
Q.सिकन्दर के आक्रमण के बाद यूनानियों ने कौन से सिक्के जारी किये
उतर – डेरिक और सिग्लोई
Q. यूनानी द्वारा जारी डेरिक और सिग्लोई सिक्का किस धातु का बना था
उतर – चाँदी का
Q.भारत में सबसे पहला स्वर्ण सिक्का किसने जारी किया था
उतर – हिन्दग्रिक (मिनांडर)
Q.पल्लव वंश के द्वारा सबसे अधिक किस धातु के सिक्के जारी किये गये
उतर – ताम्बा
Q.भारत में पहले किसने स्वर्ण सिक्के सबसे अधिक जारी किये
उतर – विस कैडफिसस (65 ई. से 75ई .) कुषाण वंश
Q.शुद्ध स्वर्ण सिक्के किस वंश ने जारी किया था
उतर – कुषाण वंश
Q.कुषाण वंश के शासक कनिष्क के समय सोने का सिक्का क्या था
उतर – दीनार
Q.सबसे अधिक स्वर्ण सिक्का किस वंश ने जारी किया था
उतर – गुप्त वंश ने
Q.पटरानी प्रकार का सिक्का किस शासक ने जारी किया था
उतर – चन्द्रगुप्त प्रथम ने
Q.बाघ मारते हुए छाप वाली सिक्का किसने जारी किया था
उतर – समुन्द्रगुप्त ने
Q.बाघ और शेर मरते हुए छाप वाली सिक्का किसने जारी किया था
उतर – कुमारगुप्त प्रथम
Q. गुप्तकाल में सबसे पहले चाँदी के सिक्का किसने जारी किया था
उतर – चन्द्रगुप्त द्वितीय ने
Q. गुप्तोतर काल में हिमाचल छंद से कौन -सा सिक्का जारी किया था
उतर – शहदिया सिक्का
Q.दक्षिण भारत में सबसे पहला सिक्का किसने जारी किया था
उतर – पांड्यो ने
Q.पांड्यों के सिक्को पर किसका चिन्ह बना था
उतर – मछली का
Q.पोटीन और सिसा का सिक्का किस वंश ने जारी किया था
उतर – सातवाहन वंश ने
Q.बराह और फणम नामक सिक्के किस वंश ने जारी किया था
उतर – चोल वंश ने
Q.किस शासक ने विणा बजाते हुए मुद्रा जारी किया था
उतर – समुन्द्र गुप्त
Q.भारत में दो रुपया का नोट कौन जारी करता है
उतर – रिज़र्व बैंक ऑफ़ इण्डिया (RBI)
Q.भारत में एक रुपया का कागजी नोट किसके द्वारा जारी किया जाता है
उतर – केंद्र सरकार के वित विभाग के द्वारा
Q.भारतीय बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है
उतर – देवास (मध्यप्रदेश)
Q.भारत में 20 रुपया, 50 रुपया,100 रुपया का नोट की छपाई कहाँ होती है
उतर – मध्यप्रदेश के देवास में स्थित बैंक नोट प्रेस के द्वारा
Q.नॉन -ज्यूडिसियल स्टाम्प पेपर की छापाई भारत में कहाँ होती है
उतर – मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में स्थित सिक्यूरिटी पेपर मिल के द्वारा
Q. भारत में बैंक चेक कहाँ प्रिंट होता है
उतर – नासिक
Join Our Telegram Group
FAQ
Q. Gk में क्या क्या आता है?
उतर – समान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) में इतिहास,भूगोल,राजव्यवस्था,कला और संस्कृति,समान्य अर्थशास्त्र,सामान्य विज्ञानं,विज्ञानं एवं प्रद्योगिकी,कम्प्यूटर,खेल कूद, पारम्परिक समान्य ज्ञान आदि टॉपिक आते है.
Q. Gk का पूरा नाम क्या है?
उतर – Gk का पूरा नाम इंग्लिश में General Knowledge और हिंदी में समान्य ज्ञान होता है.
Q. जनरल नॉलेज भारत में कितने राज्य है?
उतर – 28 (जम्मू और कश्मीर केन्द्रशासित प्रदेश हो गया है)
Q. G.K. की तैयारी कैसे करें?
उतर – जीके की अच्छी तैयारी के लिए हमे 5th Class से 12th Class तक Ncert किताबों के साथ Current affairs को पढना चाहिए किन्तु यदि आपके पास ये किताबे नही है तो चिंता की कोई बात नही Helpstudys.in जीके के
तैयारी के लिए Gk Question Answers in Hindi और Current affairs लेकर आता है जो Ncert पर आधारित होते है.
Q. जीएस का मतलब क्या होता है?
उतर – जीएस का मतलब अंग्रेजी में General Study और हिंदी में समान्य अध्ययन होता है.
Q. जीके की स्पेलिंग क्या है?
उतर – General knowledge
Q.भारत में कुल कितने जिले है?
उतर – वर्तमान में भारत में कुल 766 जिले है.
Q. भारत में कुल कितने देश है?
उतर – भारत में कोई देश नही है क्योंकि भारत खुद एक देश है और आपको बता देश देश के अंदर राज्य होते है और केन्द्रशासित प्रदेश भी
Q.भारत का पहला जिला कौन -सा है ?
उतर – तमिलनाडु जिसे पहले सालेम के नाम से जाना जाता था.
Gk Questions In Hindi (हिंदी में जीके क्वेश्चन्स )