रिजनिंग का अर्थ तर्क शक्ति परीक्षण होता है, Reasoning Questions In Hindi से जुड़े सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं में अलग अलग टाइप से पूछे जाते हैं क्योंकि आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में रिजनिंग का बहुत ज्यादा महत्व है क्योंकि एग्जामिनर के द्वारा हमारे अंदर निहित योग्यताओं को जानने के लिए Reasoning Questions in Hindi कि सवाल पूछे जाते हैं. Reasoning हमारे प्रतियोगी परीक्षाओं का एक ऐसा टॉपिक होता है जिनमें से कुछ ही सवालों के लिए फार्मूला दिए जाते हैं बाकी शेष सभी रिजनिंग के क्वेश्चन के लिए हमें अपना दिमाग लगाना होता है क्योंकि जो व्यक्ति दिमाग से तेज होता है वह इन प्रश्नों को कम समय में हल कर लेता है.

Reasoning Questions के प्रश्नों को जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि Reasoning क्या है, रिजनिंग कितने प्रकार के होते हैं, रिजनिंग में कौन कौन से टॉपिक पढ़ने होते हैं, रिजनिंग के क्वेश्चन को कम समय में कैसे हाल करें आदि इन सभी सवालों के बारे में नीचे लगभग 1000 + Reasoning Questions In Hindi के साथ बताया गया है अतः आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
What is Reasoning – तर्क शक्ति परीक्षण क्या है ?
किसी भी व्यक्ति में निहित योग्यताओं को जानने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में जिस माध्यम के द्वारा उनका परीक्षण किया जाता है उसे ही Reasoning कहते हैं. रिजनिंग का हिंदी मतलब तर्कशक्ति, विवेक, बुद्धि और ज्ञान होता है. यह तर्कशक्ति परीक्षण भाषा और चित्र के माध्यम से Competitive परीक्षाओं में पूछे जाते हैं जिसके कारण रिजनिंग की दो प्रकार होते हैं जिनके प्रश्नों को हल करने के लिए अलग-अलग नियम होते हैं. अतः नीचे बताया गया है कि रिजनिंग के क्वेश्चन कितने प्रकार के होते हैं- gk-questions.net
Type Of Reasoning ( रीजनिंग के प्रकार )
प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यार्थियों को दिमाग को जांचने के लिए Reasoning के प्रश्नों को दो प्रकार से पूछे जाते हैं जिनमें एक प्रश्न भाषा पर आधारित होता है जबकि दूसरा चित्र पर आधारित होता है अतः इसी कारण रिजनिंग दो प्रकार के होते हैं जैसे-
- भाषिक तर्क शक्ति परीक्षण ( Verbal Reasoning )
- अभाषिक तर्क शक्ति परीक्षण (Non- Verbal Reasoning)
What is Verbal Reasoning ( वर्बल रीजनिंग क्या है)
जिस तर्कशक्ति परीक्षणों (Reasoning) के सवालों में भाषा का प्रयोग किया जाता है तो वह वर्बल रीजनिंग कहलाता है. वर्बल रीजनिंग का अर्थ भाषिक तर्कशक्ति परीक्षण होता है. इस टॉपिक के सवाल General Mental Ability और Logical Deduction पर आधारित होते हैं.जैसे-
- जिस प्रकार ‘दबाव’ पास्कल से संबंधित है, उसी प्रकार ‘भार’ किससे संबंधित है?
- Ans- इसका सही उत्तर है किलोग्राम भार से संबंधित है.
अतः प्रश्न वर्बल रीजनिंग के अंतर्गत आता है क्योंकि इसमें केवल भाषा का प्रयोग किया गया है. वर्बल रीजनिंग के लगभग 37 टॉपिक होते हैं जिनको नीचे दिया गया है-
All Topic of General Mental Ability (Verbal Reasoning)
- वर्गीकरण ( Classisfication)
- सादृश्य परीक्षा (Analogy Test)
- वर्णमाला ( Alphabet)
- कोडिंग डिकोडिंग (Coding Decoding)
- दिशा और दूरी ( Direction and Distance )
- पहेली (Puzzle)
- रक्त संबंध (Blood Relation)
- पदों का व्यवस्थीकरण (Sitting Arrangement)
- पदानुक्रम तथा पदों का विश्लेषण ( Ranking and Comparison of Rank )
- क्विज टेबल (Quiz Table)
- श्रृंखला या श्रेणी क्रम (Series)
- गणितीय संक्रियाएं (Mathematicle Oprations)
- अंकगणितीय तर्कशक्ति (Arithmetical Reasoning)
- वर्ण -अंक श्रृंखला (Alpha -Numeric Sequence)
- संख्याओं पर आधारित सशर्त समस्या (Conditional Problem Based on Numbers)
- समीकरण पर आधारित प्रश्न (Equation Based Problems)
- आरेखीय व्याख्या (Diagrammaticle Interpretation)
- शब्दों का तर्कसंगत क्रम (Logical Sequence of Words)
- आंकड़ा अनुलग्नक (Data Sufficiency)
- इनपुट आउटपुट (Input Output)
- असमानता (Inequality)
- कैलेंडर (Calendar)
- समय और घड़ी ( Time and Clock)
- जल प्रतिबिंब (Water Image)
- दर्पण प्रतिबिंब (Mirror Image)
- पासा (Dice)
- कथनों की सत्यता की जांच (Verification of truth of Statement)
- स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षा (Situation ReactionTest)
- निर्णय निर्धारक (Decision Making)
All Topic of Logical Deduction (Verbal Reasoning)
- न्याय निगमन ( Syllogism)
- कथन: कार्यवाही (Statement: Courses of Action)
- कथन एवं पूर्णधारणा ( Statement and Assumptions
- कथन और तर्क (Statement & Argument)
- कथन और निष्कर्ष Statement & Conclusions)
- कारण और प्रभाव (Cause and Effect)
- कथन और कारण (Assertion and Reason)
- परिच्छेद और निष्कर्ष (Passage and Conclusion)
What is Non- Verbal Reasoning ( नॉन वर्बल रीजनिंग क्या है)
जब Reasoning Questions पूछते समय प्रश्नों में भाषा का उपयोग नहीं किया जाता है तो उसे नॉन वर्बल रीजनिंग या आभासी तर्कशक्ति परीक्षण कहा जाता है. नॉन वर्बल रीजनिंग में जो भी प्रश्न पूछे जाते हैं उनमें आकृति या चित्रों का सहारा लिया जाता है.इस रिजनिंग में Classification, Analogy और Series पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें केवल चित्रों का प्रयोग किया जाता है. अतः वर्बल रीजनिंग के सभी टॉपिक को नीचे दिया गया है जिसको ध्यानपूर्वक पढ़ें.
सीरीज पर आधारित प्रश्न ( Series Based Questions)
- पांच आकृतियों की श्रृंखला ( Five Figure Series)
- लुप्त आकृतियों को ज्ञात करने की श्रृंखला (Spotting Missing Figure Series)
- गलत आकृतियों को ज्ञात करने की श्रृंखला (Spotting Error Figure Series)
- दो आकृतियों के परस्पर बदलाव के श्रृंखला (Series formation By Changing of Two Figure)
- चार आकृतियों की श्रृंखला (Four Figure Series)
- तीन आकृतियों की श्रृंखला (Three Figure Series)
एनालॉगी पर आधारित प्रश्न ( Analogy Based Reasoning Question in Hindi)
- चार आकृति की सादृश्यता ( Four Figure Analogy)
- दो आकृतियों की सादृश्यता ( Two Figure Analogy)
- अलग संबंध बताने वाले आकृति का चयन (Spotting Error Figure Analogy)
- सादृश्यता का मिलान (Matching Analogy)
- प्रश्न आकृति की एक एवं चार आकृति प्राप्त करने की सादृश्यता (Spotting 1 & 4 Figure Analogy)
वर्गीकरण पर आधारित प्रश्न ( Classification Based Question)
- विजातीय का चयन (Odd Man Out)
- दो आकृतियों की सजातीयता (Two Figure Similarity)
- चार आकृतियों की सजातीयता (Four Figure Similarity)
अन्य नॉन वर्बल रिजनिंग के प्रश्न ( Non – Verbal Reasoning Questions In Hindi)
- आकृतियों का मिलान ( Matching Figure)
- आकृतियों का सामूहिकरण (Grouping of Figure)
- छिपी हुई आकृतियां ज्ञात करना ( Spotting Hidden Figure)
- आभासी समस्या ( Non – Verbal Puzzle)
- कागज के टुकड़े को काटना एवं जोड़ना ( Paper Folding & Cutting)
- घन का मुड़ाव ( Cube Folding)
- प्रतिबिंब (Image)
- मैट्रिक्स आकृति (Matrix Figure)
Reasoning Online Test
https://www.youtube.com/live/3pJvjtN6ojE?feature=share
दोस्तों आज हम इस पोस्ट में यह जानने का प्रयास किया है कि रिजनिंग क्या होता है, रिजनिंग कितने प्रकार के होते हैं परंतु अब हम वर्बल रीजनिंग से जुड़े लगभग 1000 + Reasoning Questions In Hindi के पढेंगे. इस पोस्ट में जो भी रिजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे उनका उत्तर व्याख्या सहित दिया जाएगा तथा इस Reasoning Questions In Hindi Pdf को Free में आप हमारे Telegram Channel से जुड़कर Download कर सकते हैं. तो चलिए अब प्रश्नों को शुरू करते हैं-
Rakesh sir Free Reasoning Book in Hindi | Click Here |
---|---|
Download Free Reasoning PDF In Hindi | Click Here |
Get Free Study Material In Hindi | Join Us |